वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करते विराट कोहली।

– न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आज से, सुबह 9ः30 फेंकी जाएगी पहली गेंद
मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से शुरू होगा। कानपुर में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। अब यह मैच जो भी टीम जीतेगी, उसी का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा।
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली टीम में वापसी कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम चाहेगी कि यह मैच और सीरीज दोनों जीते जाएं। वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने इस मैदान में 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें 11 में जीत तो 7 में हुई है। वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत और न्यूजीलैंड दो बार इस मैदान में खेले हैं। जिसमें एक बार भारत तो एक बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। इस हिसाब से इस मैदान में अब तक भारत और न्यूजीलैंड का 50-50 का आंकड़ा है।
बात आज के मैच की करें तो दोनों ही टीमें मजबूत हैं। कानपुर टेस्ट में भारत की स्पिन गेंदबाजी चली थी तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। वहीं बल्लेबाजी में भी लगभग दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की अंतिम जोड़ी रचिन रवींद्रा और एजाज पटेल ने मैच की अंतिम 52 गेंदों में विकेट न गंवाकर मैच ड्रॉ करा दिया था। वहीं भारत की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी में भी गहराई है। विराट कोहली के आने से टीम को और मजबूती मिलेगी। वह कह चुके हैं कि मैं हमेशा अपनी ओर से 100 फीसदी से अधिक योगदान देता हूं।


टीम में बदलाव
उम्मीद है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में जो टीम खिलाई थी, वही टीम आज भी खेलेगी। वहीं भारत में जरूर बदलाव होगा। सबसे बड़ा बदलाव कप्तान का है। कप्तान विराट कोहली के टीम में आने के बाद एक खिलाड़ी का बाहर होने तो तय है। वह कौनसा खिलाड़ी होगा इसको लेकर टीम प्रबंधन सुबह टॉस के वक्त ही पत्ते खोलेगा। चर्चा है कि रहाणे, पुजारा, मयंक अग्रवाल, ईशांत और रिद्धिमान साहा में से किसी न किसी को इस मैच में बैठना पड़ेगा। ईशांत शर्मा की गेंदबाजी पिछले मैच में प्रभावहीन रही। वह कोई विकेट नहीं ले सके। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को खिलाया जा स कता है। रिद्धिमान साहा की गर्दन में समस्या थी। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर साहा को टीम के लिए फिट बताया था। साहा नहीं खेलते हैं तो केएस भरत की टीम में एंट्री होगी। ओपनिंग में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को बैठाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में रहाणे या केएस भरत से ओपनिंग कराई जाएगी। वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आते हैं। यदि पुजारा को बाहर किया तो रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि पुजारा के अंतिम 11 में चुने जाने के पूरे आसार है। पुजारा अनुभवी और टिकाऊ खिलाड़ी हैं।

इनमें से चुनी जाएगी भारत की टीम

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा या केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा या मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम

टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्रा, काइल जेमीसन, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले।