नई दिल्ली । आईपीएल 2023 की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के लीग मैचों का शेड्यूल जारी भी कर दिया है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। शेड्यूल जारी होने के बाद टीमें भी अपनी तैयारियों में लगी है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी टीम को लेकर एक बड़ी खबर दी है।
मार्करम को बनाया टीम का कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम को टीम का का कप्तान बनाया गया है। मार्करम ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स की मालिकाना वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में विजेता बनाया था। मार्करम ने फाइनल मैच में 17 रन देकर 1 विकेट लिए थे और 19 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए थे।
आईपीएल में मार्करम का प्रदर्शन
मार्करम ने आईपीएल में अब तक 20 मैच खेले हैं। उन्होंने 134.10 की स्ट्राइकर रेट से 527 रन बनाए। उनका औसत 40.57 रहा है। उन्होंने अपनी पारी में 3 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने आईपीएल के खेले 14 मैचों में 47.63 की औसत से 381 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन था।
केन विलियमसन को एसआरएच ने कर दिया था रिलीज
सनराइजर्स हैदराबाद ने आइ्रपीएल 2022 में टीम के कप्तान रहे केन विलियमसन को आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। उन्हें ऑक्शन में भी दोबारा नहीं खरीदा था। ऐसे में आईपीएल को नए कप्तान की तलाश थी। उम्मीद की जा रही थी कि मयंक अग्रवाल या एडेन मार्करम को कप्तान बनाया जा सकता है। मार्करम ने अपनी कप्तानी में हाल ही में संपन्न साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में अपनी कप्तानी में फ्रेंचाइजी की टीम ईस्टर्न केप को विजेता बनाया। जिसके बाद माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी आईपीएल में भी इन पर भरोसा जता सकती है।