IPL 2023 : राजस्थान के सामने हैदराबाद की एक ना चली, पहले ही मैच में मिली करारी हार

बोल्ट और चहल ने मिलकर चटकाए 6 विकेट

IPL 2023
IPL 2023

हैदराबाद । आईपीएल के पिछले सीजन की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। राजस्थान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया है। इसके साथ ही हैदराबाद इस सीजन अपने घर में हारने वाली पहली टीम बन गई है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

बटलर, जायसवाल और संजू ने जड़ी फिफ्टी

राजस्थान के लिए बल्ले के साथ जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाए। वहीं, गेंद के साथ बोल्ट ने दो और चहल ने चार विकेट लिए। वहीं, हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन अब्दुल समद ने बनाए।

बटलर और जायसवाल ने राजस्थान को दिलाई तेज शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़ दिए। पावरप्ले के बाद इस टीम का स्कोर एक विकेट पर 85 रन था। जोस बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जायसवाल और संजू सैमसन ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। जायसवाल 37 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच देवदत्त पडीक्कल (दो रन) और रियान पराग (सात रन) ने निराश किया, लेकिन सैमसन ने रन गति कम नहीं होने दी। राजस्थान की टीम का रन रेट 10 के करीब बना रहा।

संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर बनाए 55 रन

संजू सैमसन पारी के 19वें ओवर में 32 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, तब तक हेटमायर लय में आ चुके थे। उन्होंने 16 गेंद में 22 रन की नाबाद पारी खेली। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अंत के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन राजस्थान की टीम पांच विकेट पर 203 रन बनाने में सफल रही। किसी भी मैदान या पिच पर यह अच्छा स्कोर था।

हैदराबाद को गेंदबाजों ने किया निराश

हैदराबाद के लिए फजलहक फारुकी और टी नटराजन को दो-दो विकेट मिले। वहीं, उमरान मलिक को एक सफलता मिली। हालांकि, हैदराबाद के चार गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 10 से ज्यादा का रहा। सिर्फ टी नटराज 7.70 और आदिल राशिद 8.20 ही थोड़े किफायती साबित हुए।

बड़े लक्ष्य के सामने बिखरी हैदराबाद की टीम

204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम को भी पावरप्ले में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत थी, लेकिन यह टीम ऐसा नहीं कर पाई। पारी की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी को भी स्लिप पर कैच कराया। हैदराबाद का खाता खुलने से पहले दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। यहीं से इस टीम के लिए जीत मुश्किल हो गई थी।

ब्रूक 13 बनाकर हुए आउट

मयंक अग्रवाल ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन ब्रूक 21 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर हैदराबाद के विकेट गिरते रहे। इस टीम ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अब्दुल समद को भी मैदान पर भेजा, लेकिन वह भी कोई कमाल नहीं कर सके और यह टीम मुकाबला हार गई।

दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैदराबाद के पांच बल्लेबाज

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी तो खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, वाशिंगटन सुदंर एक रन, ग्लेन फिलिप्स आठ रन और कप्तान भुवनेश्वर कुमार छह रन बनाकर आउट हुए।

बोल्ट और चहल ने किया कमाल

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले ट्रेंट बोल्ट फिर युजवेन्द्र चहल ने गेंद के साथ कमाल किया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद को बैकफुट में ढकेल दिया। वही, चहल ने बीच के ओवरों में चार विकेट झटके। इन दोनों के अलावा जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में नवदीप सैनी राजस्थान के एकमात्र गेंदबाज रहे, जिनका इकोनॉमी रेट 10 से ज्यादा रहा। सैनी ने दो ओवर में 34 रन लुटाए।