नई दिल्ली । आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। लीग के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। उसके नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए हैं। हालांकि वे लीग के बीच में टीम से जुड़ सकते हैं। अय्यर के चोटिल होने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने लीग के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है। दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा इस सीजन में टीम की कमान संभालेंगे।
टीम जताई उम्मीद, जल्द ठीक हो अय्यर
कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने बयान में कहा, ‘‘हमें इस बात की उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर जल्द ही ठीक जाएंगे। वह आईपीएल के इस संस्करण में भाग ले सकते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि नीतीश के पास कप्तानी का अनुभव है। वह सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं और 2018 से कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हैं। वह अच्छा काम करेंगे।‘‘
फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में आगे कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के तहत उन्हें मैदान के बाहर सभी आवश्यक समर्थन मिलेगा और टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी उनका समर्थन करेंगे। इसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है। हम उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।‘‘
सुनील नरेन का नाम भी था लिस्ट में
कई मीडिया रिपोर्टों ने यह दावा किया जा रहा था कि नीतीश राणा और वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन का नाम कप्तानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अंत में नीतीश के नाम पर मुहर लगी। फ्रेंचाइजी के पास शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी और शार्दुल ठाकुर के रूप में भी विकल्प था। सभी अनुभवियों को दरकिनार कर कोलकाता नाइटराइडर्स मैनजमेंट ने युवा नीतीश राणा पर दांव खेला है।
Kaptaan – 𝘠𝘦 𝘵𝘰𝘩 𝘣𝘢𝘴 𝘵𝘳𝘢𝘪𝘭𝘦𝘳 𝘩𝘢𝘪. Action begins, 1st April 2023 🔥😉@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/q6ofcO2WGG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
पंजाब से होगा पहला मुकाबला
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होगी। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।
2018 में कोलकाता से जुड़े थे नीतीश
नीतीश राणा की बात करें तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की है। इस दौरान 12 मैचों में उन्हें आठ में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा। 29 साल के नीतीश 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हुए थे। उसके बाद से फ्रेंचाइजी ने उन्हें हर बार रिटेन किया है। नीतीश ने कोलकाता के लिए 74 मैचों में 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं।