IPL 2023 : खास क्लब में शमी ने की एंट्री, ऐसा करने वाले 14वें भारतीय गेंदबाज

शमी के 94वें आईपीएल मैचों में 101 विकेट

IPL 2023
IPL 2023

अहमदाबाद । आईपीएल 2023 में लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन लय में थे। उन्होंने अपने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खास क्लब में जगह बना ली। शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो चुके हैं। वह ऐसा करने वाले 18वें गेंदबाज और 14वें भारतीय हैं।

शमी के 94वें आईपीएल मैचों में 101 विकेट

शमी ने 94वें आईपीएल मैचों में 101 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट रहा। आईपीएल में उन्होंने हर 21वीं गेंद पर विकेट लिया है और 8.50 के इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। इस लीग में वह एक विकेट लेने के लिए औसतन 29 रन खर्च करते हैं।

डेवोन कॉन्वे को आउट कर हासिल की उपलब्धि

शमी ने चेन्नई के खिलाफ मैच में डेवोन कॉन्वे को आउट करने के साथ ही यह खास उपलब्धि अपने नाम की। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे को भी पवेलियन भेजा। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा का नाम आता है, जिनके नाम 122 मैचों में 170 विकेट हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 154 मैच में 166 विकेट हासिल किए हैं।

200 का स्कोर बनाने से चूकी चेन्नई

इस मैच में गुजरात की टीम ने तीसरे ओवर में ही पहली सफलता हासिल कर ली थी। डेवोन कॉन्वे छह गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। इस समय चेन्नई का स्कोर सिर्फ 14 रन था। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मोईन अली के साथ मिलकर पारी संभाली और तेजी से रन बनाए। अली 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे।

इसके बाद एक छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन गायकवाड़ आक्रामक अंदाज में रन बनाते रहे। वह 18वें ओवर में आउट हुए, तब चेन्नई का स्कोर 151 रन था। इसके बाद शिवम दुबे ने 19 और धोनी ने 17 रन की पारी खेल चेन्नई का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया।