ताशकंद। उज्बेकिस्तान में चल रही राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भारत के युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा शुक्रवार को 67 किग्रा वजन वर्ग में 305 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जेरेमी ने स्वर्ण पदक जीतने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की उन्होंने टि्वटर पर पदक लेते हुए फोटो पोस्ट की है।
Happy on winning gold medal in the IWF Senior Commonwealth Weightlifting Championship but little disappointed on losing medal by 2 kgs. I will continue to work hard and improve my performance. Thank you everyone for your support and wishes. pic.twitter.com/8o44WOePre
— Jeremy Lalrinnunga (@raltejeremy) December 10, 2021
डालाबेहरा ने जीते तीन पदक
वहीं महिलाओं में भारत की झिली डालाबेहरा ने इस टूर्नामेंट में तीन मेडल अपने नाम किए। इसमें एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल शामिल हैं। डालाबेहरा ने गोल्ड मेडल महिला भारोत्तोलन के 49 किलोवर्ग में स्नैच कैटेगरी में जीता। वहीं, सिल्वर उन्हें इसी भार वर्ग के क्लीन एंड जर्क कैटेगरी और टोटल कैटेगरी में मिला। डालाबेहरा ने कुल 167 किलोग्राम वजन उठाया। उन्होंने 73 किलोग्राम वजन स्नैच में और 94 किलोग्राम वजन क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में उठाया। हालांकि, वह नाइजीरिया की पीटर स्टेला किंग्सले से पीछे रहीं। स्टेला ने कुल 168 किलोग्राम वजन उठाया। उन्होंने 72 किलो स्नैच और 96 किलो वजन क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में उठाया।