– कलिंगा स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा मैच
भुवनेश्वर। गत चैंपियन भारतीय टीम शुक्रवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में जूनियर हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम से भिड़ेगी। दोनों ही टीमें खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं। इसलिए दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
अब तक के अभियान में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। दोनों टीमें चार-चार मैच खेल चुकी हैं। इनमें भारत की टीम अपना पहला लीग मैच फ्रांस से हार गई थी। वहीं, पहली हार के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की। पोलैंड और कनाडा की टीमों को लीग मैचों में एकतरफा शिकस्त दी। वहीं एक दिसंबर को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने कड़े मुकाबले में बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को हराया 1-0 से हराया। जर्मनी की बात करें तो जर्मनी की टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है। पूल डी के तीनों लीग मैचों में जर्मनी ने अर्जेंटीना, पाकिस्तान और मिस्र को हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने स्पेन की टीम को पेनल्टी शूअआउट में 3-1 से हराया था। निर्धारित समय तक दोनों टीमें दो-दो गोल कर बराबरी पर रही थी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में निर्णय हुआ।

भारत के इन खिलाड़ियों पर दारोमदार
भारत का सबसे बड़ा दारोमदार तो गोलकीपर चौहान पर है। क्योंकि गेंद को गोलपोसट में जाने से रोकने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं गोल करने की जिम्मेदारी उपकप्तान संजय, अराइजीत सिंह हुंडल, शारदानंद तिवारी, उत्तम सिंह, कप्तान विवेक सागर प्रसाद पर रहेगी। मेजबान भारत पिछला टूर्नामेंट जीती थी। इस बार भी भारत को ही सबसे ज्यादा दावेदार माना जा रहा है। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम को हिस्सा रहे विवेक सागर प्रसाद जूनियर विश्वकप में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विवेक को सीनियर टीम में भी खेलने का अनुभव है। वह अपना पूरा अनुभव आज जर्मनी के मैच में झोंकना चाहेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल पांच दिसंबर को होगा।

आज के सेमीफाइनल मैच
-फ्रांस बनाम अर्जेंटीना शाम 4ः30 बजे से
-भारत बनाम फ्रांस शाम 7ः30 बजे से