– मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर बनाए 165 रन, जीत के लिए चाहिए थे 184 रन
– भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने लिए चार विकेट, रविचंद्रन अश्विन को मिले तीन विकेट
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। न्यूजीलैंड की अंतिम जोड़ी रचिन रवींद्रा और एजाज पटेल ने मैच की अंतिम 52 गेंद खेलकर भारत से जीत छीन ली और मैच ड्रॉ करा दिया। न्यूजीलैंड के 9 विकेट 89.2 ओवर में 155 रन के स्कोर पर गिर गए थे।
भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी और मैच में 52 गेंदें फेंकी जाना शेष। न्यूजीलैंड के अंतिम जोड़ी रचिन रवींद्रा और एजाज पटेल ने रन बनाने पर ध्यान न देते हुए सिर्फ अपने विकेट को बचाने पर फोकस किया। वे इसमें सफल रहे। 52 गेंदें खेलकर दोनों बल्लेबाजों ने अपना विकेट बचाने के साथ ही मैच भी बचा लिया।
So Near Yet So Far.
The first #INDvNZ Test in Kanpur ends in a draw. @Paytm #TeamIndia pic.twitter.com/dGckU0uBjl
— BCCI (@BCCI) November 29, 2021
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा। सोमवार को मैच के अंतिम दिन न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 4 रन से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 280 रन बनाने थे तो भारत को नौ विकेट की दरकार थी, लेकिन दोनों ही टीमें अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकीं और मैच ड्रॉ हो गया। भारत ने पहले पारी में 345 रन बनाए थे।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई। भारत ने पहले पारी में 49 रन की लीड ली। वहीं दूसरी पारी में भारत ने 7 विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 165 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने रन बनाने की बजाय विकेट बचाने पर दिया ध्यान
मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने रन बनाने की बजाए विकेट बचाने पर ज्यादा ध्यान दिया। इसलिए वे मैच बचाने में सफल रहे। अंतिम दिन 94 ओवर को खेल हुआ, जिमें न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 161 रन ही जोड़ सकी, लेकिन मैच बचा लिया। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।
इसके अलावा विलियम समरविले ने 36, कप्तान केन विलियमसन ने 24 रन का योगदान दिया। मैच बचाने वाले रचिन रवींद्रा 91 गेंदों में मात्र 18 रन बनाकर नाबाद रहे। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते आए एजाज पटेल ने 23 गेंद खेलीं और रन सिर्फ दो बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। अश्विन ने तीन, अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।