शतक बनाने के बाद अभिवादन करते केएल राहुल।

सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शतक लगाकर एक साथ कई रिकॉर्ड बनाए तो उन्होंने कई रिकॉर्ड की बराबरी की है। केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2007 में वसीम जाफर ने 116 रन की शतकीय की पारी खेली थी।

 

केएल राहुल पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक अभी 122 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस तरह वह भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल की सूची में शामिल हो गए हैं। केएल राहुल सेंचुरियन के मैदान में शतक लगाने के मामले में 54वें भी बल्लेबाज बन चुके हैं। सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान में अब तक कुल 54 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। केएल राहुल के शतक की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट मैच में जोरदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे। शतक लगाने के बाद केएल राहुल ने कहा मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला है और मैं टीम के लिए अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल हो सका।