– कोलकाता नाइटराइडर्स ने चार खिलाड़ियों को किया रिटेन
इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। सभी आठ टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन चार खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर भी शामिल हैं। अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल में 10 मैच खेले हैं। इन दस मैचों में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल किया है। यही वजह है कि शाहरूख खान और जूही चावला के स्वामित्व वाली कंपनी रेड चिलीज की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताया है। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के दस मैचों मंे 41ण्11 के औसत से 370 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 है। इसके साथ ही उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए हैं।

मिलेंगे आठ करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 15 के सीजन के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 8 करोड़ रुपये देगी। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर के अलावा आंद्र रसेल, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरायण को रिटेन किया है। उल्लेखनीय है कि वेंकटेश अय्यर अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने तीन मैचों मंे 36 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया। वरुण मध्यप्रदेश के लिए 10 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। 24 लिस्ट ए के मैच भी खेले हैं। इसी माह 25 दिसंबर को 27 वर्ष के होने जा रहे वेंकटेश अय्यर की प्रतिभा से सीनियर भी काफी प्रभावित हैं।