जिस देश को हराकर चैंपियन बने मेसी, वहां हुआ भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला

पेरिस सेंट जर्मेन के साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया

Lionel Messi
Lionel Messi

पेरिस । कतर में आयोजित हुए फीफा विश्वकप में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराकर तीसरी बार विश्वकप पर कब्जा किया था। वर्ल्डकप के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पहली बार फ्रांस पहुंचे। पेरिस सेंट जर्मेन के साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने क्लब के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दिया है। मेसी को क्लब ने 10 दिन का ब्रेक दिया था। फ्रांस कप में पेरिस सेंट जर्मेन का मुकाबला शुक्रवार को चेटौरौक्स की टीम से होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Saint-Germain (@psg)

पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया था

अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे मैच में हराया था। निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया था। एक्स्ट्रा टाइम के 30 मिनट में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया था। एक्स्ट्रा टाइम समाप्त होने के बाद स्कोर 3-3 था। उसके बाद चौंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ था। अर्जेंटीना ने यहां फ्रांस को 4-2 से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया। मेसी ने फाइनल में दो गोल किए थे। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे थे। दोनों खिलाड़ी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से ही खेलते हैं।

पीएसजी में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

पीएसजी के ट्रेनिंग सेंटर में जब मेसी पहुंचे तो साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर भी मौजूद थे। इस दौरान पीएसजी के एडवाइजर लुईस कैंपोस ने उन्हें भेंट के तौर पर एक ट्रॉफी भी दी। पीएसजी और फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे इस दौरान वहां मौजूद नहीं थे। वह अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris Saint-Germain (@psg)

रोजारियों से पेरिस पहुंचे मेसी

मेसी अपनी पत्नी एंटोनेला रोकूजो और बच्चों के साथ रोजारियो में थे। विश्व कप जीत का जश्न मनाने बाद उन्होंने सोमवार देर रात को पेरिस के लिए उड़ान भरी थी। मेसी की अनुपस्थिति में पीएसजी को लीग-1 में सीजन की पहली हार मिली थी। उसे लेंस ने 3-2 से हराया था। पीएसजी लीग में पहले स्थान पर है। 17 मैच में उसके 44 अंक हैं। लेंस की टीम दूसरे स्थान पर है। उसके 17 मैच में 44 अंक हैं।