वेलिंग्टन । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना था। हालांकि सीरीज में इसका उलट हुआ है। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पारी के अंतर से जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है। न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को पारी और 58 रन से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
फॉलोऑन के बाद 358 रनों पर सिमटी श्रीलंका
फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका ने चौथे दिन दूसरी पारी में 113/2 के आगे खेलना शुरू किया और टीम 358 रन पर ऑलआउट हो गई। हेनरी निकोल्स को प्लेयर्स ऑफ द मैच और केन विलियमसन को प्लेयर्स ऑफ द सीरीज चुना गया।
दूसरी पारी में डी सिल्वा ने खेली 98 रन की पारी
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी की भी शुरुआत खराब रही थी। श्रीलंका पहले ही 2 विकेट खो चुका था। चौथे दिन की शुरुआत एंजेलो मैथ्यूज और कुशल मेंडिस ने की। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्वा (98), दिनेश चांडीमल (62) और कुशल मेंडिस (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। बॉलिंग में टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर को 3-3 विकेट मिले। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को 2, डग ब्रेसवेल और मैट हेनरी को 1-1 विकेट मिला।
पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 580 रन पर पारी घोषित की
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन 4 विकेट खोकर 580 रन के विशाल स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। श्रीलंका के लिए पहली पारी की शुरुआत खराब रही थी। श्रीलंका पहले ही 2 विकेट खो चुका था। तीसरें दिन की शुरुआत में कप्तान दासुन करुणारत्ने और प्रभात जयसूर्या ने शुरुआत की। एक छोर पर श्रीलंका के कप्तान डंटे रहे।
लगातार गिरते रहे विकेट
दूसरी ओर टीम के विकेट गिरते ही चले गए। प्रभात जयसूर्या 4, एंजेलो मैथ्यूज 1, दिनेश चांदीमल 37, धनंजय डी सिल्वा 0, निशान मधुशंका 19, कसुन रजिथा 0 और असिथा फर्नांडो 0 पर आउट हुए। कप्तान करुणारत्ने ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। बॉलिंग में मैट हेनरी और माइकल ब्रेसवेल को 3-3 विकेट मिले। वहीं, टिम साउदी, डग ब्रेसवेल और ब्लेयर टिकनर को 1-1 विकेट मिला।
विलियमसन और निकोल्स के दोहरे शतक
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने दोहरे शतक ठोके और 363 रन की विशाल साझेदारी निभाई। विलियमसन ने 215 और निकोल्स ने नाबाद 200 रन की पारी खेली। विलियमसन का यह 28वां टेस्ट शतक था। विलियमसन ने 296 गेंदों में 23 चौकों और दो छक्कों की मदद से 215 रन बनाए।
वहीं निकोल्स ने 240 गेंदों पर नाबाद 200 रन में 15 चौके और चार छक्के लगाए। विलियमसन की ये लगातार तीसरी शतकीय पारी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाया था।
न्यूजीलैंड-श्रीलंका वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
शनिवार (25 मार्च) को ऑकलैंड में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 31 मार्च को हैमिल्टन में खेला जाएगा।