पाकिस्तान के बल्लेबाज को आउट करने के बाद खुशी मनाते भारत के खिलाड़ी।

दुबई। अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को दो विकेट से हराया। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 237 रन बनाए।
विकेट कीपर आराध्य यादव ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर हरनूर सिंह ने 46, कौशल तांबे ने 32, राज बावा ने 25, राजवर्धन हांगरेकर ने 33 रन का योगदान दिया। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। ओपन अंकृष रघुवंशी शून्य, शेख रशीद 6 रन, कप्तान यश ढुल शून्य, निशांत सिंधु आठ रन, विकी ओस्टवाल 6 रन और रवि कुमार नाबाद 1 रन बना सके। पाकिस्तान की ओर से जीशान जमीर ने दस ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। अवैस अली को दो, कासिम अकरम और माज सदाकत को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने 238 रन के लक्ष्य को 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 240 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच चुने गए मोहम्मद शहजाद ने 81 रन बनाए। इसके अलावा माज सदाकत ने 29, कप्तान कासिम अकरम ने 22, इरफान खान ने 32, रिजवान महमूद ने 29 और अहमद खान ने नाबाद 29 रन बनाए। भारत की ओर से राज बावा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा राजवर्धन, रवि कुमार और निशांत सिंधु को एक-एक विकेट मिला। ग्रुप ए में भारत दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।