– आस्ट्रेलिया से हारने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का वीडियो हो रहा वायरल, जिसमें बाबर आजम बार-बार टीम को बिखरने से बचाने की कर रहे अपील
पाकिस्तान की राजनीति और क्रिकेट में कब क्या भूचाल आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसी डर के साये में उसके राजनेता और क्रिकेटर रहते हैं। गुरुवार को पाकिसतान की क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से 5 विकेट से हार गई। इसके बाद पाक टीम के ड्रेसिंग रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोई इस वीडियो को सकारात्मक तो कोई नकारात्मक रूप में भी देख रहा है।
ये बाबर बंदा मस्त है। बैटर जबरदस्त और कैप्टन एकदम सॉलिड। हार के बाद भी पूरी टीम को मोटिवेट करके रखा है।
यार तुम्हारी हार हम लोग मौज ले रहे हैं क्योंकि हमारी हार पे तुम्हारी पब्लिक ने बहुत मौज ली थी।
बाकी तुम अच्छा खेले हो गुरू,हमारी टीम से तो बहुत तगड़ा।
वीडियो सौ.PCB pic.twitter.com/JZRgykNDs9
— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) November 11, 2021
दसरअसल वायरल वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टीम से जिस तरह से बात कर रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि उन्हें टीम के बिखरने का डर है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी टीम दो फाड़ न हो जाए। इसलिए वह बार-बार अपने खिलाड़ियों से यही अपील करते दिख रहे हैं कि हमने बड़ी मुश्किल से टीम बनाई है और उसको एकजुट किया है। आपसे एक ही रिक्वेस्ट है कि कोई तरह-तरह की बात न करे।
We win as a team, we lose as a team! Go well @babarazam258.. sky is the limit! #T20WorldCup #Pak pic.twitter.com/sL6tOknt6L
— Sawera Pasha (@sawerapasha) November 11, 2021
टीम की हार हम सबकी हार है। वह कह रहे हैं कि हमें अपनी टीम को बिखरने नहीं देना है। बाहर जाकर कोई भी गलत बयानबाजी नहीं करेगा। वहीं टीम के कोच सकलैन मुश्ताक भी यही बात करते नजर आ रहे हैं। उन्हें भी आशंका है कि कहीं उनकी टीम दोफाड़ न हो जाए।
उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल में हारने के ठीक बाद आईसीसी की रूटीन प्रक्रिया के तहत बात करते हुए बाबर आजम ने कहा था कि आज हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। उन्होंने हार का पूरा ठीकरा गेंदबाजी और खराब फील्डिंग पर फोड़ा था। इसी से अब उन्हें डर सता रहा है कि उनके खिलाड़ी इस बात से नाराज न हो जाएं। इसलिए वह टीम को बिखरने से बचाने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं।
गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 176 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था, लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।