टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान की टीम आस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार गई। पाकिस्तानी प्रशंसक टीम की हार से दुखी हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान ने ट्वीट कर बाबर आजम एंड कंपनी को निराश नहीं होने की अपील की। वहीं इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि खान साहब मैने तो पहले ही कहा था कि फाइनल देखने की जिद न करो।

दरअसल रेहम खान ने यह तंज इसलिए कसा है, क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेमीफाइनल से पहले कहा था कि अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह फाइनल मुकाबले देखने के लिए यूएई जाएंगे, लेकिन आस्ट्रेलिया की टीम ने उनके इस ख्वाब को पूरा नहीं होने दिया।


उल्‍लेखनीय है कि रेहम खान, इमरान खान की दूसरी पत्‍नी रह चुकी हैं। ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्‍डस्मिथ से तलाक के करीब 10 साल बाद जनवरी 2015 में उन्‍होंने रेहम से निकाह किया था, जो ब्रिट‍िश-पाकिस्‍तानी पत्रकार हैं। हालांकि उनका रिश्‍ता महज 9 महीने ही चल पाया और अक्‍टूबर 2015 में उनका तलाक हो गया। वहीं रेहम खान इमरान खान की खिंचाई करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती हैं।