बाली। भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड टूर फाइनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंधु को दक्षिण कोरिया की युवा शटलर एन सियोंग से 13-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Finally time to say good bye to bali 🌊. Lot of memories to take on and off court from here. 🏸 🏝 It’s been a good 4 weeks here and finally going back with silver medal at the world tour finals. 🤩🤩 (1/2) pic.twitter.com/VefUHwj8CZ
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) December 7, 2021
सिंधु ने मंगलवार को अपने ट्विटर पर दो पोस्ट की हैं। एक में उन्होंने लिखा है कि गुडबाय बाली। सिल्वर मेडल जीतकर जा रही हूं। वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने बीच की एक फोटो डाली है। जिसमें वर्ल्ड टूर फाइनल की ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप से पहले रिलेक्स कर लिया जाए। सिंधु वर्ल्ड टूर फाइनल के रजत पदक से संतुष्ट हैं।
Time to refresh and restart before I head to the world championships at spain. Lastly, I would like to thank my team, my supporters and all my fans who has always been with me no matter what. So much love to you all 🥰🥰🥰🙏🏼(2/2) #thankyoueveryone pic.twitter.com/Htk4IfXj5V
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) December 7, 2021
12 से स्पेन में होगी वर्ल्ड चैंपियनशिप
उनका अलगा लक्ष्य 12 से 19 दिसंबर तक स्पेन में होने वाली वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करना है। सिंधु ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पीवी सिंधु दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं। 2016 ओलंपिक में उन्होंने रजत और इस साल टोक्यो मे हुए 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। सिंधु विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं। सिंधु को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।