सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रविवार से खेला जाएगा। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका से मैच खेलने के लिए बेकरार है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। हेड कोच राहुल द्रविड़ का बतौर कोच यह पहला दौरा है। भारत ने द्रविड़ की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका में 2006 में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता था। हालांकि भारतीय टीम अब तक एक बार भी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है और इस बार भी यह आसान नहीं होने वाला है।
.@imVkohli's transformation 👏
Excitement about SA challenge 👌
Initial few months as Head Coach ☺️Rahul Dravid discusses it all as #TeamIndia gear up for the first #SAvIND Test in Centurion. 👍 👍
Watch the full interview 🎥 🔽https://t.co/2H0FlKQG7q pic.twitter.com/vrwqz5uQA8
— BCCI (@BCCI) December 25, 2021
हेड कोच द्रविड़ का भी मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उनके खिलाड़ी इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। द्रविड़ ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि दक्षिण अफ्रीका में क्यों टेस्ट क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक बहुत ही अच्छा देश है। साथ ही यहां टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। यहां की परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम यहां टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। मेरी कई यादें दक्षिण अफ्रीका के साथ जुड़ी हुई है। मैंने अपना पहला टेस्ट शतक इसी देश में लगाया था। भारत ने मेरी ही कप्तानी में पहली बार यहां कोई टेस्ट मैच जीता था। साथ ही यहां से कुछ खट्टी यादें भी रही है। हम 2003 वर्ल्ड कप फाइनल यहीं खेले थे, लेकिन हार गए थे। पिछले कुछ समय में हमने यहां अच्छे दोस्त भी बनाए हैं। खिलाड़ी अभी बायो बबल में रह रहे हैं, लेकिन वे इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।
विराट की तारीफ की
वहीं राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की तारीफ की है। द्रविड़ ने कहा कि विराट मेच जिताऊ खिलाड़ी हैं। करीब एक दशक से है देश के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलते आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी विराट मैच जिताऊ पारियां खेलेंगे।
Just a sleep away from the series opener! 👍 👌#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/0OrU8zDmFQ
— BCCI (@BCCI) December 25, 2021