418वां टेस्ट विकेट लेने के बाद अश्विन को बधाई देते चेतेश्वर पुजारा।

कानपुर। ग्रीन पार्क मैदान में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे अब अनिल कुंबले और कपिल देव ही रह गए हैं।
सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लाथम का विकेट चटकाते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली। टॉम लाथम का विकेट अश्विन के टेस्ट करियर को 418वां विकेट था।

कानपुर में खेलने से पहले अश्विन के थे 413 विकेटे

इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले अश्विन के 79 टेस्ट मैचों में 413 रन थे। वह इस मैच की दोनों पारियों में छह विकेट ले चुके हैं। हरभजन सिंह ने 103 मैचों में 417 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह कानपुर टेस्ट से पहले तीसरे भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होने सर्वाधिक टेस्ट विकेट हासिल किए। अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। अब अश्विन से आगे अनिल कुंबले (619 विकेट) और कपिल देव (434 विकेट रह गए हैं)। अनिल कुंबले ने 132 मैचों में 29.66 के औसत से 619 विकेट लिए थे। वहीं कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 29.65 के औसत से 434 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन 80 मैचों में 24.53 के औसत से 419 विकेट हासिल कर चुके हैं।