– थाईलैंड की खिलाड़ी स्टैंप फेयरटेक्स के साथ होगी कड़ी भिड़त

नई दिल्ली। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर गीता और बबीता फोगाट की सबसे छोटी बहन रितु फोगाट शुक्रवार को एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) की वन चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में शुक्रवार को थाईलैंड की खिलाड़ी स्टैंप फेयरटेक्स के साथ भिड़ेंगी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले की रहने वाली रितु फोटो एमएमए की वन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं।


देशवासियों से की हौसला बढ़ाने की अपील
रितु ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर देशवासियों से अपील की है कि वे उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनका मैच जरूर देखें। रितु ने उम्मीद जताई कि वह इस चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद करेंगी। सिंगापुर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के लिए रितु फोगाट ने काफी मेहनत की है। वह दिनरात कोच की निगरानी में पसीना बहा रही हैं। वहीं उनकी प्रतिद्वद्वी स्टैंप ने भी अच्छी तैयारी की है। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी।