भोपाल। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) भोपाल केंद्र में प्रशिक्षण हासिल करने वाले दो जोड़ों खिलाड़ियों ने 2 से 3 दिसंबर तक लेबनान में आयोजित हुई एशिया ओसेनिया जूडो चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। साई सेंटर भोपाल के निदेशक सत्यजीत सांकृत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भोपाल सेंटर के खिलाड़ी अनिल ने 90 किलो भार वर्ग में और नंदिनी वत्स ने 70 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भोपाल सेंटर के 4 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इनमें हिमांशी और तनिष पांचवे नंबर पर रहे थे। इस प्रतियोगिता में 15 देशों के 133 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। निर्देशक सत्यजीत सांकृत ने बताया उत्कृष्ट केंद्र भोपाल में खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई दी है।
