विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि विराट कोहली निकट भविष्य में टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अपने कयास हैं। इन्हीं सब के बीच पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज और ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक सकारात्मक बात कही है।

सचिन ने हमेशा टीम को सही सलाह दी
वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को सलाह दी है कि उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से सीख लेकर उनकी राह पर चलना चाहिए। सहवाग ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि सचिन खुद कप्तान रहे। उन्होंने कप्तानी भी छोड़ी, लेकिन खेलना बंद नहीं किया। सहवाग ने आगे कहा कि सचिन ने कई कप्तानों के अंडर बेहतरीन खेल दिखाया। टीम को सचिन के जब भी मार्गदर्शन की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने टीम को हमेशा सही सलाह दी। सहवाग ने कहा कि सचिन ने कप्तानी छोड़ने के बाद सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ यहां तक कि एमएस धोनी की कप्तानी में भी बेहतरीन खेल खेला। उन्होंने समय-समय पर टीम का मार्गदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि सचिन ने विश्वकप जीतने का अपना सपना 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही पूरा किया था।

विराट को बताया अच्छा और अनुभवी खिलाड़ी
सहवाग ने कहा कि इसलिए विराट कोहली को चाहिए कि अपने खेल पर फोकस करें और टीम का मार्गदर्शन करें। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट अनुभवी और अच्छे खिलाड़ी हैं। उनका अनुभव टीम के और युवा खिलाड़ियों के काफी काम आने वाला है। सहवाग ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि 2007 में एमएस धोनी को टीम का कप्तान और मुझे उपकप्तान बनाया गया। मैंने बोर्ड से कहा कि किसी और यंग खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जाए, लेकिन बोर्ड ने मेरी बात नहीं सुनी। इसके बाद भी मैंने टीम में अपनी ओर से बेहतरीन योगदान दिया।