– कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर और रविचद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन की हर जगह हो रही तारीफ

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मैच सोमवार को ड्रॉ हो गया। मैच भले ही ड्रॉ हो गया, लेकिन पांचों दिन दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया। इसकी सब ओर तारीफ हो रही है। वहीं मैच के बाद यह भी कहा जा रहा है कि टेस्ट का रोमांच बरकार है।

मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपना पदार्पण टेस्ट खेलने वाले श्रेयस अय्यर और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन की हर जगह तारीफ हो रही है। बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है।

जिसमें श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन का इंटरव्यू ले रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने अश्विन ने बताया कि वह हरभजन सिंह को खेलता देखते हुए ही क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने कहा कि मैं देखता था कि हरभजन सिंह किस तरह गेंदबाजी करते हैं।

गौरतलब है कि अश्विन के 80 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हो गए हैं। वहीं हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए थे।

पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने अय्यर
इंटरव्यू के दौरान अश्विन और अय्यर दोनों ही मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं। श्रेयस ने अश्विन को बताया कि जब आप मैदान में खेलते थे तो मैं बाल ब्यॉय था। एक बार आपने मुझसे पूछा था कि हवा कहां से आ रही है तो मैंने बताया कि स्टेडियम में एक हिस्सा खुला है, वहीं से हवा आ रही है।

उल्लेखनीय है कि श्रेयस अय्यर पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 16वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस ने पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे। जिसकी वजह से वह अपने पहले टेस्ट मैच में ही मैन ऑफ द मैच भी बने।