जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबजों के शानदार प्रदर्शन के चलते दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 284 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सीरीज में वेस्टडीज का क्लीन स्वीप कर दिया है। 391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मैच के चौथे मात्र 106 रनों पर सिमट गई।
106 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी
जीत के लिए 391 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 106 रनों पर आउट हो गई। अफ्रीकी गेंदबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वेस्टइंडीज के केवल चार खिलाड़ी ही दाई के आंकड़े को छू सके। वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा ने बनाए। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान ब्रेथवेट और अल्जारी जोसेफ ने 18-18 रन और ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 19 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने क्रीज पर टिक नहीं सका।
अफ्रीका ने दूसरी पारी में बनाए 321 रन
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में कप्तान टेंबा बावुमा के शानदार 172 रनों की बदौलत 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य दिया।
जेराल्ड कोएत्जी और साइमन हार्मर ने झटके 3-3 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए साइमन हारमर और गेराल्ड कोर्त्जी ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं कगिसो रबाड़ा और केशव महाराज को दो-दो सफलताएं हाथ लगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 320 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रनों पर सिमट गई थी। एडन मार्करम मैन ऑफ द सीरीज और कप्तान टेंबा बावुमा मैन ऑफ द मैच घोषित हुए।