आज शाम 7:30 बजे टीम इंडिया स्कॉटलैंड के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य होगा कि वह बड़ी जीत के साथ अपने कप्तान विराट कोहली को 33वें जन्मदिन पर जीत का तोहफा दे। कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका पूरा कप्तानी करियर दांव पर लगा है। कोहली अब तक भारत को आईसीसी का एक भी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं। हालांकि टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में कोहली टॉप पर हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को सबसे अधिक आलोचना का शिकार होना पड़ा। कोहली ने पहले ही टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। वर्ल्ड कप के बाद कोहली टी-20 कप्तान नहीं रह जाएंगे। विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, लेकिन उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला भी खेलना है। कोहली की अगुवाई में अगर एक भी गलती होती है, तो टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से सीधे बाहर हो जाएगी।

दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया था, उसे बाकी के बचे मुकाबले में भी दुहराते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। अब ये देखना है कि विराट कोहली अपने 33वें जन्मदिन पर फैंस को वर्ल्ड कप का तोहफा दिलाते हैं या नहीं।

सेमीफाइनल की डगर
भारतीय टीम इस वक्त तीन में से एक मैच जीतकर 0.073 की रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपनी जीत के साथ-साथ अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद भी करनी होगी।

रोहित-राहुल से आज भी बड़े स्टार्ट की जरूरत
रोहित शर्मा और केएल राहुल की स्टार सलामी जोड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी लय में दिखी। भारतीय जोड़ी ने मिलकर ना सिर्फ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, बल्कि 140 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। भारतीय टीम को इस जोड़ी से आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।  स्कॉटलैंड के खिलाफ भी इस सलामी जोड़ी से भारत को बड़े स्टार्ट की उम्मीद है।

अश्विन की वापसी से गेंदबाजी मजबूत 
शुरू के दो मैचों में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला था, लेकिन वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। उनके साथ-साथ अन्य गेंदबाजों ने भी निराश किया था। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कमाल किया। चार साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी करते हुए अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके।

पंत-पांड्या फॉर्म में लौटे
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया और दोनों ने जमकर रन बटोरे। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 22 गेंदों में 63 रन की नाबाद साझेदारी की। भारतीय टीम इन दोनों से अगले मैचों में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

स्कॉटलैंड कर सकती है उलटफेर
स्कॉटलैंड की टीम के लिए टूर्नामेंट खासकर सुपर 12 स्टेज अच्छा नहीं रहा। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने कुछ हद तक टक्कर देने की कोशिश की थी और कीवियों पर दबाव बनाए रखा था, लेकिन जीत से 16 रन से चूक गए। ऐसे में भारतीय टीम इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।

स्कॉटलैंड : जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बैरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, सफ्यान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील।