मेलबर्न। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज जीतने की ओर लगभग कदम बढ़ा दिए हैं। पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत हो गई है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 267 रन बनाए।
Stumps on day two in Melbourne 🏏
Simply incredible from Australia as they end the day with a bang 💥#AUSvENG | #WTC23 pic.twitter.com/Xqm6KjWPFZ
— ICC (@ICC) December 27, 2021
सोमवार को तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के दूसरी पारी में मात्र 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे है। कप्तान जो रूट 12 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अब यही जोड़ी है जो इंग्लैंड को हार से बचा सकती है। इंग्लैंड को हार बचाने के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की लीड उतारनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करना है। मंगलवार को सुबह का सत्र इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यदि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को झेल लिया और बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे तो वे यह मैच बचा सकते हैं। दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर हमीद हसीब 7 रन और जैक क्रेवली 5 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान और जैक लीच तो खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट हासिल किए। इससे पहले सोमवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 267 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज मार्सन हैरिस ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 27 और मिशेल स्टार्क ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को आउट किया।