ब्रिसबेन। क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज एशेज बुधवार शुरू हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया वही मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कैमरन ग्रीन ने हासिल किया।
What a start for Pat Cummins as Test skipper, he finishes with a five-wicket haul as England are bowled out for 147 💥
Watch the #Ashes on https://t.co/MHHfZPQi6H (in selected regions)!#WTC23 | #AUSvENG | https://t.co/pR2hqnzR22 pic.twitter.com/YmWQzyJKaO
— ICC (@ICC) December 8, 2021
गाबा के मैदान में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए इंग्लैंड को पहला झटका लगते ही टीम दबाव में आ गई। इसके बाद नियमित अंतराल से इंग्लिश खिलाड़ी अपने विकेट गंवाते गए। रॉरी बर्न्स शून्य , हसीब हमीद 25 रन, डेविड मलान 6 रन कप्तान जो रूट शून्य, बेन स्टोक्स 5 रन ओली पॉप 35, जोश बटलर 39 रन, क्रिस वोक्स 21 रन, ओली रोबिनसन शून्य, मार्क वुड 8 रन बनाकर आउट हुए जैक लीच। 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के पहले दिन 50.1 ओवर का खेल हो सका इंग्लैंड की टीम के ऑल आउट होते ही बारिश आ गई इसके बाद दिनभर मैच नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट पैट कमिंस ने लिए उन्होंने 13.1 ओवर में 38 रन खर्च किए।
Pat Cummins becomes the first captain to take a five-wicket haul in an #Ashes Test since Bob Willis in 1982 🔥 pic.twitter.com/pF0F1PYnGj
— ICC (@ICC) December 8, 2021
कमिंस ने बनाया इतिहास
एशेज सीरीज के इतिहास में पैट कमिंस दूसरे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए। इससे पहले 1982 में बॉब विलीस ने एक पारी में पांच विकेट लिए। पैट कमिंस को आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहित क्रिकेट के दिग्गजों और फैंस ने बधाई दी है।