मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। उसके बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रूटीन पीसीआर टेस्ट में ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित मिले हैं। आशंका जताई जा रही है के अन्य खिलाड़ी भी संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए कवर के तौर पर मिशेल मार्श, निक मेडिसन और जोस इंग्लिश को टीम में शामिल किया है।

 

पांच मैचों की एशेज सीरीज के शुरुआती  तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए हैं। सीरीज का चौथा मैच 5 से 9 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी सिडनी के लिए रवाना हो नहीं हुई है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही है एशेज सीरीज पर कोरोना का भी संकट मंडरा रहा है। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के लिए पैट कमिंस को कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की वजह से टीम से बाहर रहना पड़ा था। एशेज सीरीज में आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनकी जगह स्टीव बर्नार्ड को मैच रेफरी बनाया गया है। ट्रेविस हेड के टीम से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ट्रेविस हेड फॉर्म में चल रहे थे। हेड ने पहले टेस्ट मैच में शतक और एक अर्धशतक लगाया था। वह सीरीज में रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद 248 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।