क्रिकेट जगत का सबसे रोमांचक मैच कहीं होता है तो वह है भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला। बात जब वर्ल्ड कप की हो तो कहने ही क्या? इस हाई वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक हमेशा बेताब रहते हैं। 24 अक्टूबर यानी रविवार को टी-20 विश्वकप में भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे बजे दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो क्रिकेट के दीवानों को बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो 2007 से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच यह छठा मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए पांचों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है।
इस बार भी भारतीय टीम इतिहास को बरकार रख पाकिस्तान को हराकर टी-20 विश्वकप 2021 में अपना विजयी अभियान शुरू करना चाहेगी। इनता ही नहीं वनडे विश्वकप में भी पाकिस्तान की टीम भारत को कभी भी हरा नहीं सकी है। वनडे में भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने हुए हैं और सातों बार भारत ने विजय पताका फहराई है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए पांच मुकाबलों का संक्षिप्त इतिहास ऐसा रहा-
2007 में भारत ने दो बार चटाई पाक को धूल
इतिहास का पहला टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था। इस विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का मुकबाला दो बार हुआ और दोनों बार हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की। पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था। ग्रुप डी के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक की मदद से भारत ने 141 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में इतना ही स्कोर कर पाई थी। बॉल आउट में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम किया।
इसी वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारत का सामना पाकिस्तान से फाइनल में हुआ था। इस मैच को टीम इंडिया ने 5 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने गौतम गंभीर की 75 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा था। 3 गेंदें शेष रहते भारत ने यह मैच जीता था। आखिरी ओवर में जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह उल हक को आउट किया था और उनका कैच श्रीसंत ने लपका था जो आज भी हर भारतीय प्रशंसकों के दिलों में ताजा है।
2009 और 2010 टी-20 वर्ल्ड कप
इन दोनों ही वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से नहीं हुआ था। जानकारी के लिए बता दें, 2009 टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने और 2010 का खिताब इंग्लैंड ने जीता था। 2012 टी-20 वर्ल्ड कप 2007 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 साल बाद 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। सुपर 8 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था और इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे थे। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 129 रन का लक्ष्य रखा था। इस मैच को टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 78 रनों की मदद से 18 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। कोहली का मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
2014 टी-20 वर्ल्ड कप
इस वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ही किया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट और 9 गेंदें शेष रहते हिसाल कर लिया था। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा रहे थे, जिन्होंने अहमद शाह और मोहम्मद हफीज के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। बता दें, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम श्रीलंका से हार गई थी।
भारत बनाम पाकिस्तान 2016 टी-20 वर्ल्ड कप
इस वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में हो गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को 6 विकेट से पटखनी दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली के 55 रन के दम पर 6 विकेट रहते हासिल कर लिया था। कोहली इस मैच में भी मैन ऑफ द मैच बने थे। इस वर्ल्ड कप में भारत का सफर वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में खत्म किया था।
टी-20 में भारत से सिर्फ एक मैच जीत सका है पाकिस्तान
टी-20 में विश्वकप ही नहीं अन्य मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल आठ टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान सिर्फ एक मैच जीत सका है। भारत छह बार जीता है, तो एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। टी-20 में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सफलता प्रतिशत 87 फीसदी रहा है। हालांकि अन्य टीमों के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड टी-20 में अच्छा रहा है। पाकिस्तान ने कुल 177 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 106 में जीत, 63 में हार मिली है। तीन मैच टाई रहे तो पांच का परिणाम नहीं निकल सका। वहीं भारत की बात की जाए तो टीम इंडिया ने 145 कुल टी-20 मैच खेले हैं, इनमें 89 में जीत मिली है तो 49 में हार। वहीं तीन मैच टाई रहे और चार बेनतीजा रहे।
भारत और पाकिस्तान की टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, ईशान किसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमाराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) शोएब खान, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शोएब मसूद, आजम खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हसनैन।
पांच साल बाद हो रहा है टी-20 विश्वकप
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप इस बार पांच साल के लंबे इंतजार के बाद खेला जा रहा है। पिछला टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था, तब वेस्टइंडीज ने खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था। 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ गया था। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद इसको युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में शिफ्ट करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही 2021 टी-20 वर्ल्ड कप को होस्ट कर रहा है। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।