बेनोनी। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की है। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का भी सामना करना पड़ा है। मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 59 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 7.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय बल्लेबाजों के सामने एक आसान लक्ष्य था लेकिन श्रीलंका के साथ असली खेल तो टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया।
पार्श्वी चोपड़ा ने किया कमाल
खास तौर से टीम इंडिया की नई सनसनी पार्शवी चोपड़ा ने तो कमाल ही कर दिया। महज 16 साल की इस भारतीय स्पिनर अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि श्रीलंकाई टीम को इन्होंने अपने इशारे पर नचा दिया। मैच में पार्शवी ने टीम के लिए चार ओवर का स्पेल किया। इस दौरान बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए।
चार ओवर में पांच रन देकर झटके चार विकेट
अपने चार ओवर में पार्शवी ने सिर्फ 5 रन खर्च किए जिसमें एक रन वाइड का भी शामिल है जबकि उनके खाते में कुल 4 विकेट भी आए। यही कारण है कि टीम इंडिया ने श्रीलंकाई खेमे को सिर्फ 59 रन के स्कोर पर रोक कर अपने लिए जीत की राह को आसान बना लिया।
कौन हैं पार्श्वी चोपड़ा?
16 साल की पार्श्वी चोपड़ा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैं। हालांकि वह 10 साल की उम्र से ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। विश्व कप से पहले पार्श्वी चोपड़ा को पिछले साल पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर-19 में शामिल किया गया था।
पार्श्वी के साथ सौम्या तिवारी ने भी मचाया धमाल
मैच पहले तो पार्श्वी चोपड़ा ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाई थी। इसके बाद बल्लेबाजी में सौम्या तिवारी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। सौम्या ने 15 गेंद में 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी लगाए। सौम्या के अलावा शेफाली वर्मा ने 10 गेंद में 15 रनों की पारी खेली जबकि श्वेता सहरावत ने 13 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने दी पहली शिकस्त
इससे पहले टी20 विश्व कप में भारत को पहली हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स में भारतीय महिला टीम को शनिवार को सात विकेट से हरा दिया। इसके बाद सुपर सिक्स राउंड में टीम इंडिया को चार मैच और खेलने हैं। भारतीय टीम इससे पहले ग्रुप दौर में अपने तीनों मैचों में जीती थी। उसने दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड को हराया था।
87 रनों पर सिमटी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करें तो कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 18.5 ओवर में 87 रनों पर सिमट गई। उसके लिए श्वेता सेहरावत ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। हर्षिता बसु और तीता साधु ने 14-14 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। कप्तान शेफाली वर्मा ने आठ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सियाना गिंजर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मिली इंलिंगवर्थ और मैगी क्लार्क ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान रेस मैककेना और एला हेवार्ड को एक-एक सफलता मिली।
तीन विकेट पर हासिल कर लिया लक्ष्य
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 88 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उसने 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 88 रन बना लिए। उसके लिए एमी स्मिथ 26 और क्लेर मोर 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। कैट पैली ने 17 और सियाना गिंजर ने 11 रन बनाए। एला हेवार्ड सात रन बनाकर आउट हुईं। भारत के लिए तिता साधु, अर्चना देवी और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिए।