बेनोनी । साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 महिला विश्वकप में सोमवार को इस वर्ल्डकप की पहली हैट्रिक दर्ज की गई। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की स्पिन गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन ने स्कॉटलैंड को दहलाते हुए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पहली हैट्रिक अपने नाम की।
हैट्रिक सहित 4 विकेट झटके
मैडिसन लैंड्समैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक सहित 4 विकेट झटके। इस मुकाबले को मेजबान साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड टीम को 44 रनों के बड़े अंतर से हराया। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि स्कॉटलैंड की टीम 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 68 रनों पर ढेर हो गई।
U-19 Women’s World Cup : पहला बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त
दक्षिण अफ्रीका ने 20 रनों पर गंवा दिए थे 4 विकेट
बेनोनी में प्रोटियाज 20 रनों पर 4 विकेट गिरे थे और फिर स्कोर 6 विकेट पर 43 रन हो गए। इसके बाद कायला रेनके ने 49 गेंदों में शानदार 53 रन बनाकर टीम को 112 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। लक्ष्य का पीछा करने के उतरी स्कॉटलैंड ने तेज शुरुआत की, लेकिन जल्द ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कंट्रोल बना लिया।
View this post on Instagram
ऐसे बनाई हैट्रिक
पारी के तीसरे ओवर में जेम्मा बोथा ने लिस्टर (10) के रूप में पहला झटका दिया तो स्कॉटलैंड दबाव में आ गया। इसके बाद स्कॉटिश निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम पर भारी दबाव बन गया। 15वां ओवर करने आईं मैडिसन ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 विकेट चटकाते हुए हैट्रिक पूरी की।
68 रनों पर सिमट गई स्कॉटलैंड की टीम
उन्होंने मरियम फैसल, निआम क्यूर और ओर्ला मोंटगोमेरी को आउट किया। पूरी टीम सिर्फ 68 रन पर आउट हो गई। इस तरह लैंड्समैन ने अपने चार ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। इस तरह अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार हैट्रिक दर्ज करने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा है। मेजबान टीम को पहले मुकबले में भारतीय टीम से करारी हार मिली थी। अब इस जीत से उसने राहत की सांस ली होगी।