दुबई । क्रिकेट के मैदान पर काफी कुछ घटता है। खिलाड़ी जब मैदान पर होते हैं तो उनके फैन भी बहुत कर जाते हैं। एक बार फिर फैन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मैच में भी बाउंड्री की बरसात हुई।
20 ओवर में ठोक दिए 241 रन
एमआई अमीरात के मोहम्मद वसीम, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे फ्लेचर ने इस मैच तूफानी अर्धशतक लगाए। इसकी बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 241 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इस स्कोर से ज्यादा चर्चाएं एक छक्के की हो रही है, जिसमें फैन गेंद लेकर भाग खड़ा हुआ। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
स्टेडियम के बाहर गिरा छक्का
दरअसल, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में एमआई अमीरात के प्लेयर डैन मूस्ली ने एक लंबा छक्का लगाया, जिसमें गेंद स्टेडियम के बाहर सड़कों पर जा गिरी। इसके बाद एक फैन दौड़ता हुआ उस गेंद के पास पहुंचा और गिरी गेंद को लेकर भाग खड़ा हुआ। यह घटना अमीरात की पारी के 18वें ओवर की है। तब मथिशा पथिराना गेंदबाजी कर रहे थे। शारजाह स्टेडियम दुनिया के सबसे छोटे स्टेडियम में से एक है। ऐसे में उस गेंद को फैन ने याद के तौर पर अपने पास रख लिया।
When it’s raining 6️⃣s, There are 2 types of cricket lovers..
1. Pick and run 🏃♂️
2. Pick and return
Which category are you?Book your tickets now : https://t.co/sv2yt8acyL#DPWorldILT20 #ALeagueApart #DVvMIE pic.twitter.com/P0Es01cMz8
— International League T20 (@ILT20Official) January 29, 2023
एक फैन ने स्टेडियम में फेंक दी गेंद
इतना ही नहीं इसके बाद पारी के 19वें ओवर में पोलार्ड ने भी 104 मीटर लंबा छक्का मारा। गेंद फिर सड़कों पर जाकर गिरी, लेकिन इस बार दूसरे फैन ने गेंद को उठाकर स्टेडियम के अंदर फेंक दिया। इसके बाद आईएलटी20 ने ट्वीट कर वीडियो पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब छक्कों की बरसात हो रही होती है, तब दो तरह के क्रिकेट फैन होते हैं- एक वो जो गेंद लेकर भाग जाते हैं और दूसरे वो जो गेंद वापस कर देते हैं।
दर्ज की 157 रनों की बड़ी जीत
एमआई अमीरात के 241 रन के जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम 12.1 ओवर में 84 रन पर ही सिमट गई। एमआई अमीरात ने 157 रन से जीत हासिल की। वसीम ने 44 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली। वहीं, फ्लेचर ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं, पोलार्ड ने 19 गेंदों में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी में पोलार्ड ने चार छक्के और चार चौके जड़े। मूस्ली के साथ मिलकर उन्होंने 5.2 ओवरों में 89 रन की साझेदारी निभाई। मूस्ली 17 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बना सके। 157 रन की जीत इस टूर्नामेंट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है।