– मैदानी अंपायर ने आउट दिया तो विराट ने लिया था डीआरएस, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी नहीं बदला मैदानी अंपायर का फैसला
– वीडियो में दिख रहा है कि गेंद पहले बैट से टकराई और बाद में पैड से
मुंबई। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारत के कप्तान विराट कोहली एजाज पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। विराट कोहली मात्र 4 गेंद खेल सके और वह खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली के आउट होने पर थर्ड अंपायर के निर्णय पर चारों और सवाल उठ रहे हैं। फिल्म अभिनेता परेश रावल ने तो थर्ड अंपायर को ही थर्ड क्लास अंपायर करार दिया। वहीं विराट कोहली के आउट होने की जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रही है, उसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट को नॉट आउट करार दिया।
फैंस हुए निराश
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने मुंबई टेस्ट के जरिए मैदान पर कुछ दिन आराम करने के बाद वापसी की थी और क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली एक गलत फैसलै का शिकार हुए और 4 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही उन्हें पवेलियन लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। यह ओवर कीवी स्पिनर एजाज पटेल फेंक रहे थे। एजाज पटेल की ये गेंद विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेते हुए उनके बाएं पैर पर लगी थी। इसके बाद उनके खिलाफ अपील की गई और सामने मौजूद फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद विराट कोहली ने फील्ड अंपायर के इस फैसले को चुनौती दी और डीआरएस ले लिया।
NOT OUT https://t.co/ugpPjCQlri
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 3, 2021
थर्ड अंपायर नहीं देख सके सही एंगल
थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई एंगल से इसे देखा और आखिर में उन्होंने कहा कि मेरे पास फील्ड अंपायर के इस फैसले को पलटने का कोई ठोस सबूत नहीं है और उन्होंने कोहली को आउट करार दिया। वहीं अल्ट्रा एज में साफ नजर आ रहा था कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी और फिर पैड पर लगी थी। हालांकि ये लगभग साथ-साथ हुआ था, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला कोहली के हक में नहीं रहा और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। विराट कोहली इस फैसले के बाद नाराज नजर आए और वापस आ गए, लेकिन थर्ड अंपायर के इस फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल भी खड़े किए।

बीसीसीआई नाराज
विराट कोहली को थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा द्वारा आउट करार दिए जाने के निर्णय क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर तो नाराज हैं ही, वहीं बीसीसीआई भी नाखुश है। बीसीसीआई ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा है आप ही तय करें क्या विराट आउट हैं।
Is it third umpire or third class umpiring. ?
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 3, 2021