विराट कोहली

– कल से मुंबई में खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच
– कोहली करेंगे कप्तानी, लेकिन सबके मन में एक ही सवाल, किसको किया जाएगा बाहर
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली कप्तानी करेंगे। अब सभी क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि कोहली टीम के अंदर आएंगे तो बाहर कौन होगा? पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी और यह मैच ड्रॉ रहा था।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं कोहली
सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली टेस्ट मैच में अक्सर चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में चार रन बनाए थे। चर्चा चल रही है कि कोहली की आने पर रहाणे या पुजारा में से कोई एक बाहर होगा, लेकिन ऐसा कम लग रहा है।


श्रेयस ने ठोका दावा
वहीं अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रन की शानदार पारी खेलकर मध्यक्रम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। पहले टेस्ट में श्रेयस मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
ओपनिंग में हो सकता है बदलाव
मध्यक्रम की बजाय टीम ओपनिंग में बदलाव कर सकती है। शुभमन गिल ने पहली पारी में 51 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में एक रन ही बना सके। वहीं मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि गिल या अग्रवाल में से किसी एक को बाहर कर ओपनिंग में बदलाव किया जा सकता है। ओपनिंग के लिए केएस भरत और अजिंक्य रहाणे विकल्प हो सकते हैं। रहाणे पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं। वहीं केएस भरत को पदार्पण का मौका भी मिल सकता है, क्योंकि भरत ने पहले टेस्ट मैच में साहा की जगह विकेटकीपिंग की थी। यदि साहा बाहर होते हैं तो भरत को विकेटकीपिंग का मौका मिलेगा। भरत रणजी मैचों में आंध्रप्रदेश के लिए ओपनिंग करते रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भरत या रहाणे में से कोई एक ओनिंग कर सकता है। वहीं छठे नंबर पर भी साहा की जगह भरत या रहाणे में से कोई एक बल्लेबजा खेलेगा।


इन खिलाड़ियों में चुनी जाएगी दूसरे टेस्ट के लिए अंतिम 11 की टीम
विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्र, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, रिद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, उमेश यादव, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव।