नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट नागपुर के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी से खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक नया बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, नागपुर (nagpur stadium) पहुंचने के बाद होटल में एंट्री करते समय का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ स्वागत तिलक लगवाने से इनकार कर देते हैं। वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लोग भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। बुरा भला कह रहे हैं।
सिराज और उमरान ने टीका लगवाने से किया इंकार
वीडियो में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में एंट्री करते हैं तो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक तिलक लगवाने से इनकार कर देते हैं। यही नहीं, टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन भी तिलक लगवान से इशारे से मान कर देते हैं।
अब इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग इसे धार्मिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उमरान मलिक और सिराज अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं और वह स्वागत तिलक भी नहीं लगवा सकते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो पूरा नहीं है। ढेरों वीडियो में विक्रम राठौर को नहीं दिखाया गया है।
Cricketer #UmranMalik and #MohammedSiraj refused to tilak while being welcomed at a hotel.#RipLegend #PakistanBankrupt #BCCI #INDvsAUS #TeamIndia pic.twitter.com/B23SrdRRfZ
— Anveshka Das (@AnveshkaD) February 3, 2023
विक्रम राठौर और हरिप्रसाद को भी ट्रोल कर रहे हैं लोग
जब पूरा वीडियो सामने आया तो लोगों ने उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज के अलावा विक्रम राठौर और हरि का नाम को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में कुछ लोगों ने सिराज और उमरान की घातक बॉलिंग के वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए विकेट झटकते दिख रहे हैं। सिराज जहां वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं तो दूसरी ओर, उमरान मलिक उभरते हुए सितारे हैं।
वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी दिखते हैं, जो तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं। खैर, अब जब भारतीय टीम एक बड़ी सीरीज की तैयारियों में लगी हुई है तो ऐसे में इस तरह का विवाद छिड़ना टीम के लिए घातक हो सकता है। फैंस को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए और इस तरह की डिबेट से खुद को दूर रखना चाहिए।