Women’s Premier League : 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

50 लाख रुपये के बेस प्राइस में हरमनप्रीत-स्मृति मंधाना

Women's Premier League
Women's Premier League

नई दिल्ली । विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आयोजन इस साल चार से 26 मार्च के बीच किया जाएगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। यह टूर्नामेंट मुंबई के दो स्टेडियम- ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल में खेला जाएगा। इन दोनों स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। दरअसल, महिला टी20 विश्व कप के बाद खिलाड़ियों और कोच के आराम के लिए इस लीग को सिर्फ एक जगह पर कराया जा रहा है। महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट 10 से 26 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद महिला आईपीएल की शुरुआत होगी।

246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी

वहीं, 13 फरवरी को मुंबई में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। कुल 1525 खिलाड़ियों ने महिला आईपीएल के ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं। 163 विदेशी में से आठ खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। इस साल विमेंस प्रीमियर लीग में पांच टीमें खेलती दिखेंगी। इनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, लखनऊ वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं।

202 कैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में

409 खिलाड़ियों में से कुल कैप्ड खिलाड़ी 202 हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 199 है और आठ सहयोगी देशों से हैं। कैप्ड की श्रेणी में वे खिलाड़ी आते हैं जो अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे या टी-20 मैच खेल चुके होते हैं। वहीं, अपने देश के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को अनकैप्ड कहते हैं।

90 में से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट

पांच टीमों के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। यानी नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी। इसका मतलब है कि एक स्क्वॉड में अधिकतम 16 खिलाड़ी ही हो सकेंगी। पुरुषों में एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 25 है।

50 लाख रुपये के बेस प्राइस में हरमनप्रीत-स्मृति मंधाना

खिलाड़ियों का उच्चतम बेस प्राइस 50 लाख रुपये का है, जिसमें 24 खिलाड़ियों को रखा गया है। इनमें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा शामिल हैं। वहीं, एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन जैसे 13 स्टार विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये के उच्चतम ब्रैकेट में रखा है। ऑक्शन लिस्ट में 30 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये का है। इनके अलावा 10 लाख और 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं। एक टीम के पर्स में अधिकतम 12 करोड़ रुपये होंगे।