Women’s Premier League : मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार, दिल्ली ने 9 विकेट से हराया

मुंबई पर जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली

Women's Premier League
Women's Premier League

मुंबई । विमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाए। दिल्ली ने 9 ही ओवर में इसे हासिल कर लिया। दिल्ली से शेफाली वर्मा ने 33 रन बनाए। मेग लेनिंग 32 और एलिस कैप्सी 38 रन के स्कोर पर नाबाद रहीं। मुंबई से हेली मैथ्यूज ने एक विकेट लिया।

पहले नंबर पर पहुंची दिल्ली

मुंबई के खिलाफ बड़ी जीत के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली का रन रेट 1.98 और मुंबई का 1.73 है, इसीलिए दिल्ली टॉप पर है। दिल्ली का आखिरी मुकाबला यूपी और मुंबई का बेंगलुरु से होगा।

यूपी तीसरे स्थान पर काबिज

यूपी वॉरियर्ज 7 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। बेंगलुरु और गुजरात की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा, इसे जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी।

पावरप्ले में दिल्ली की तेज शुरुआत

110 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4 ही ओवर में टीम का स्कोर 50 रन कर दिया। शेफाली पांचवें ओवर में 33 रन बनाकर आउट हुईं। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए।

पांचवें ओवर की तीसरी बॉल हेली मैथ्यूज ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। शेफाली वर्मा आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। विकेटकीपर यस्तिका भाटिया ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।

कैप ने लिए 2 विकेट

पहली पारी में मुंबई से पूजा वस्त्राकर ने 26 रन बनाए। वहीं इजाबेल वॉन्ग और हरमनप्रीत कौर ने 23-23 रन बनाए और अमनजोत कौर 19 रन बनाकर रनआउट हुईं। दिल्ली से मारियन कैप, जेस जोनासेन और शिखा पांडे को 2-2 विकेट मिले। वहीं अरुंधति रेड्डी को भी एक विकेट मिला।

पारवरप्ले में गंवा दिए 3 विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया और नैटली सीवर के विकेट गंवा दिए। अगले ओवर में हेली मैथ्यूज भी आउट हो गईं। टीम 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 18 रन ही बना सकी।