Women’s Premier League : ऑफिशियल एंथम लॉन्च, कुछ ही देर में ओपनिंग सेरेमनी

शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने दी आवाज

Women's Premier League
Women's Premier League

मुंबई । डब्ल्यूपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज आज से होने जा रहे हैं। कुछ ही देर में लीग की ओपनिंग सेरेमनी प्रारंभ होने वाली है। उसके बाद लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी से पहले विमेंस प्रीमियर लीग का ऑफिशियल एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ शनिवार 4 मार्च को लांच हुआ। बीसीसीआई ने इसे लांच किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह और डब्ल्यूपीएल ने एंथम सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने दी आवाज

शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने इस एंथम में अपनी आवाज दी। वहीं, दो मिनट के इस एंथम के वीडियो में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा समेत कई विमेन क्रिकेटर भी नजर आई। एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ महिला क्रिकेट और समय के साथ स्पोर्ट के डेवलपमेंट के बारे में बता रहा है। एंथम विमेंस क्रिकेट की भावना को व्यक्त कर रहा है।

डब्ल्यूपीएल की मस्कट है शक्ति

विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग का मस्कट शेरनी है। इसको शक्ति नाम दिया गया है। गुरुवार यानी 2 मार्च को बीसीसीआई सचिव जय ने इसे जारी किया था। शक्ति को शेरनी का रूप दिया गया है।

आज शाम होगी ओपनिंग सेरेमनी

डब्ल्यूपीएल का यह पहला ही सीजन है। सीजन के पहले मैच से पहले करीब एक से डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी। सेरेमनी में शंकर महादेवन, हर्शदीप कौर और नीति मोहन समेत 6 सिंगर पूरा एंथम परफॉर्म करेंगे। सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 5ः30 बजे से शुरू होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवाणी भी परफॉर्म करते नजर आएंगी। हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे।

पहला मैच गुजरात और मुंबई के बीच

डब्ल्यूपीएल का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। मुंबई टीम हरमनप्रीत कौर है। वहीं, गुजरात टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के हाथों में है। मुकाबला शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा।