Women’s Premier League : पहली जीत दर्ज करने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्ज से होगा मुकाबला

मुंबई, दिल्ली और गुजरात से हार का सामना करना पड़ा है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को

Women's Premier League
Women's Premier League

मुंबई । विमेंस प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच रात 7ः30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा। बेंगलुरु ने 3 लगातार मैच हारे हैं, उन्हें लीग में पहली जीत की तलाश है। वहीं यूपी को टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार मिली है।

यूपी को दिल्ली से मिली थी हार

यूपी वॉरियर्ज का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच होगा। टीम ने अब तक 2 मैच खेले। गुजरात के खिलाफ उन्हें रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीता मिली। वहीं दिल्ली ने उन्हें 42 रन के बड़े अंतर से हराया। आज का मैच जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।

बेंगलुरु को पहली जीत की तलाश

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लीग में अपने तीनों मुकाबले हारी है। यूपी के खिलाफ टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। टूर्नामेंट में टीम को अब तक मुंबई, दिल्ली और गुजरात से हार का सामना करना पड़ा है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बेंगलुरु से स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट और मीगन शट पर नजरें रहेंगी। वहीं यूपी से एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस और किरण नवगिरे जैसी प्लेयर्स गेमचेंजर साबित हो सकती हैं।

वेदर कंडीशन

भारत में इस वक्त गर्मियों का सीजन है, मुंबई में भी गर्मी ही चल रही है। शुक्रवार का मौसम भी साफ नजर आ रहा है। बारिश नहीं होगी। रात का टेम्परेचर 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। मुंबई और दिल्ली की टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा कर चुकी हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने पर फोकस करना चाहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, पूनम खेमनार, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, मीगन शट, प्रीति बोस और रेणुका सिंह।