Women’s Premier League : दूसरी जीत के लिए गुजरात से टक्कर लेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पिछला मुकाबला रहा था रोमांचक, बेंगलुरु को 11 रन से करना पड़ा था हार का सामना

Women's Premier League
Women's Premier League

मुंबई । विमेंस प्रीमियर लीग में आज दूसरा डबल हेडर होगा। मुंबई-यूपी में पहले मुकाबले के बाद शाम 7ः30 बजे से गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला जीतना जरूरी है। गुजरात ने 6 में से 2 मुकाबले जीते हैं, वहीं बेंगलुरु को एक ही मुकाबले में जीत नसीब हुई। ऐसे में प्लेऑफ की रेस का यह मुकाबला बहुत इंटरेस्टिंग हो सकता है।

गुजरात ने टेबल टॉपर दिल्ली को हराया

गुजरात जायंट्स की शुरुआत टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रही, टीम को मुंबई के खिलाफ 143 रन से हार मिली। टीम को फिर अगले 4 में से 3 मुकाबलों में भी हार मिली। एकमात्र जीत भी बेंगलुरु के खिलाफ आई थी। लेकिन पिछले मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 11 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली पर जीत के बाद टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 2 पॉइंट और लेकर 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है।

बेंगलुरु को 2 मैचों में 2 जीत चाहिए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत टूर्नामेंट में गुजरात से भी ज्यादा खराब रही। टीम ने लगातार पांच मुकाबले हारे। टीम को एकमात्र जीत भी पिछले मुकाबले में यूपी के खिलाफ मिली, जब टीम की अनकैप्ड खिलाड़ी कनिका आहूजा ने रिचा घोष के साथ अहम पार्टनरशिप की और टीम को जीत की दहलीज पार कराई।

बेंगलुरु इस वक्त 6 मैचों में एक जीत के बाद 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। आज का मैच जीतने पर टीम 4 अंकों के साथ गुजरात और यूपी की बराबरी कर लेगी। साथ ही अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी कायम रखेगी। अगर टीम अपने बचे हुए आखिरी दोनों मुकाबले जीत गई तो 6 पॉइंट लेकर तीसरे स्थान पर ग्रुप स्टेज फिनिश कर सकती है। इससे टीम के एलिमिनेटर खेलने की उम्मीदें भी बनी रहेंगी।

पिछला मुकाबला रहा था रोमांचक

दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ रही है, 8 मार्च को दोनों के बीच पिछला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बना दिए। बेंगलुरु जीत से महज 11 रन दूर रह गई थी। ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है।

पिच और वेदर रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अनुकुल है, यहां स्पिनर्स को भी अच्छी-खासी मदद है। ग्राउंड पर डब्ल्यूपीएल का औसत स्कोर 155 रन है। मुंबई में इस वक्त गर्मियों का सीजन है। पूरे टूर्नामेंट के एक ही मैच में आधे घंटे की बारिश देखने को मिली, लेकिन शनिवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार रात का तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

गुजरात जायंट्स : स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, लौरा वोल्वार्ट, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी और अश्विनी कुमारी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयांका पाटिल, दिशा कसत, मीगन शट, सोभना आशा, रेणुका सिंह और कनिका आहूजा।