दुबई । महिला टी20 विश्व कप का समापन हो चुका है। केप टाउन में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने छठी बार खिताब अपने नाम किया। अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप के बाद मोस्ट वैल्यूएबल टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है।
टीम में भारत से सिर्फ ऋचा घोष को मिली जगह
सोमवार को भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आईसीसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में शामिल किया गया है। 19 साल की ऋचा ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में काफी मदद की थी। ऋचा सिर्फ आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सकी थीं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 44 रन, इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की पारी खेली थी। उन्होंने टूर्नामेंट का अंत कुल 136 रन के साथ किया था।
ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी
मोस्ट वैल्यूएबल टीम में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट शामिल हैं। हीली ने टूर्नामेंट में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए, साथ ही चार खिलाड़ियों को आउट करने में भी उनका योगदान रहा। ऑलराउंडर गार्डनर ने 36.66 की औसत से 110 रन बनाए, साथ ही 10 विकेट भी झटके। डार्सी ब्राउन ने सात विकेट और शुट्ट ने 10 विकेट झटके थे।
ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीता था फाइनल
टीम को विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा चुना गया है, जिसमें कमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स शामिल हैं। फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। बेथ मूनी ने 53 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन बना सकी। एल वोल्वार्ड्ट ने 48 गेंदों में 61 रन बनाए।
महिला टी20 विश्व कप की मोस्ट वैल्यूएबल टीम : ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), एल वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका), नेट स्कीवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ऋचा घोष (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), करिश्मा रामहरैक (वेस्ट इंडीज), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया), ओरला प्रेंडरगैस्ट (आयरलैंड)।