– आरोप छेड़छाड़ का विरोध करने पर कोच ने मारी गोलियां, घटना के बाद ग्रामीणों ने फूंकी अकादमी

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में हलालपुर गांव की कुश्ती एकेडमी में बुधवार को महिला पहलवान निशा दहिया और उसके छोटे भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। निशा की मां धनपति देवी भी गोली लगने से घायल हो गईं। हत्या का आरोपी कोच पवन कुमार फरार बताया जा रहा है। निशा की मां धनपति देवी के मुताबिक कोच पवन उनकी बेटी निशा को छेड़ता था।

जब निशा ने इसका विरोध किया, तो पवन ने बंदूक से गोली मारकर उसकी और उसके भाई की हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांववाले भड़क गए और उन्होंने अकादमी में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। गौरतलब है कि निशा पर करीब डेढ़ महीने पहले भी फायरिंग की गई थी।

ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि जिस सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में निशा और सूरज को गोलियां मारी गईं, वो पूर्व ओलिंपियन सुशील कुमार की एकेडमी की फ्रेंचाइजी है। इसे कुश्ती कोच पवन कुमार चलाता था। इसी अकादमी में निशा 3 साल से प्रैक्टिस कर रही थी। दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और निशा एवं उसके भाई सूरज की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत जिला अस्पताल भेज दिया गया।

निशा ने ही मां को फोन कर बुलाया
रोहतक के पीजीआई में गंभीर हालत में भर्ती निशा की मां धनपति देवी की शिकायत पर पुलिस ने कुश्ती एकेडमी के संचालक पवन, उसकी पत्नी और साले सचिन तथा हलालपुर गांव के ही अमित नामक युवक पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। धनपति देवी के अनुसार पवन काफी समय से उनकी बेटी निशा से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसका वह विरोध करती थी।

निशा ने पवन की हरकतों के बारे में घर पर बताया, तो उन्होंने पवन को समझाया भी था। मगर वह बाज नहीं आया। बुधवार को फिर पवन ने छेड़छाड़ की, तो निशा ने उन्हें फोन किया था। तभी वह बेटे सूरज को लेकर एकेडमी पहुंचीं, तो देखा कि वहां निशा की लाश पड़ी थी। उसी समय पवन और सचिन ने उन पर भी गोलियां चला दीं, जिसमें सूरज की जान चली गई और वह खुद घायल हो गईं।

निशा पर डेढ़ महीने पहले भी हुआ था हमला
निशा और सूरज की दो और बहनें हैं। 21 साल की निशा पर करीब डेढ़ महीने पहले भी फायरिंग की गई थी। हालांकि तब वह बाल-बाल बच गई थी, इसके बाद निशा का छोटा भाई सूरज ही निशा को एकेडमी लेने और छोड़ने जाता था। निशा के पिता दयानंद सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं और उनकी पोस्टिंग हरियाणा से बाहर हैं। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें सूचना दे दी।