नई दिल्ली। अपने 9 करोड़ में भैंसे का दाम लगते तो सुना होगा पर आपको पता है कि एक बेंग्लुरु के मेले में एक सांड की कीमत 1 करोड़ लगाई गई है। सांड को देखने और उसके साथ फोटो क्लिक कराने वालों की लंबी लाइनें लग रही हैं। सांड के ओनर ने बताया कि इसका नस्ल और इसके स्पर्म की हाई रेट पर डिमांड के कारण ही इसका रेट 1 करोड़ रुपए लगा है।

सांड की उम्र साढ़े तीन साल है। बताया जा रहा है कि ये हल्लीकर नस्ल का है। ये नस्ल सभी मवेशियों की नस्लों की जननी है। इस नस्ल के वीर्य की बहुत मांग है और ये बहुत महंगे दामों में बेचा जाता है। सांड़ के मालिक बोरेगौड़ा ने बताया कि वो इसके वीर्य के एक डोज को 1000 रुपये में बेचते हैं। यानी इस सांड़ को लेने वाले के घर करोड़ों रुपए बरसेंगे। इस लिजाह से सांड की कीमत 1 करोड़ रुपए ज्यादा नहीं मानी जा रही है।