हैदराबाद। देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी 3 फीट के दिव्यांग को ड्राइविंग लाइसेंस दिया है। हैदराबाद के रहने वाले गट्टीपल्ली शिवपाल की उम्र 43 साल है। इन्हें भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया है।
People used to tease me because of my height and today I am nominated for The Limca book of records and many others. Many short people are contacting me for driving training and I have decided to start a driving school next year physically handicapped people: Gattipally Shivpal pic.twitter.com/h6WaVIHDzf
— ANI (@ANI) December 4, 2021
शिवपाल के इस कारनामे की वजह से उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। शिवपाल की छोटी हाइट की वजह से न केवल लोग चिढ़ाते थे बल्कि उन्हें हर काम के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ता था। कार चालाने के उनके जुनून के बीच उनका कद आड़े नहीं आया। हालांकि लोगों ने जरूर उनपर तंज कसे पर वो हार नहीं माने। आखिरकार भारत सरकार ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया है। अब वे ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहते हैं जिसमें दिव्यांगों और छोटे कद के लोगों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देना चाहते हैं।