नई दिल्ली। चूहे-बिल्ली का खेल तो सभी को पता होगा। चूहे की सबसे बड़ी शामत बिल्ली होती है। फिर चूहे का सामना बिल्ली से हो जाए तो जान जानी पक्की है। ऐसे में चूहे के बचने की कवायद और बिल्ली के शिकार करने का उतावलापन कई बार देखने लायक होता है।
https://www.instagram.com/p/CXF38PIq43jbMEv-Y0JNliffoWE1t61kUzIbMw0/
सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिल्ली से बचने के लिए चूहे ने ऐसी जगह चुनी है जिसे देखकर हंसी छूट जाएगी। गाड़ी के टायर की रिम में लगे बोल्ट से सटकर चूहा ऐसे चिपक गया कि बिल्ली मिट्टी और धूल लगे रिम के साथ चूहे के अंतर को जान ही नहीं पाई। बिल्ली चूहे को काफी ढूंढती रही पर चूहा उसकी पकड़ में नहीं आया। इस वीडियो पर काफी फनी रिएक्शन भी आ रहे हैं।