Viral Video : वीडियो देख आप ही तय करें यह सूर्य नमस्कार है या स्ट्रेचिंग, करने वाले पर करें गौर

वीडियो को 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । वर्तमान समय में एक आम इंसान की जिंदगी ऐसी हो गई है, उसे दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में लगातार भागते रहना पड़ता है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के लिए आदमी समय ही नहीं निकाल पाता है। अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कसरत बहुत जरूरी है। अगर कसरत नहीं करते तो बहुत सी समस्याएं आपके शरीर को घेर सकती हैं। इसलिए जब भी वक्त मिले तो स्ट्रेचिंग या योग कर ही लेना चाहिए।

यह वीडियो आपको दे सकता है मोटिवेशन

अगर मोटिवेशन खोज रहे हैं तो तेंदुए का यह वीडियो आपके लिए है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है। दरअसल, इस क्लिप में तेंदुआ कुछ इस अंदाज में स्ट्रेचिंग करता नजर आ रहा है कि उसे देखकर लोग बोले रहे हैं कि यह तो सूर्य नमस्कार कर रहा है। बाकी आप वीडियो देखिए और कॉमेंट में बताइए कि क्या सच में तेंदुआ सूर्य नमस्कार कर रहा है?

तेंदुए ने किया सूर्य नमस्कार

तेंदुए का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिस ट्विटर पर तमाम यूजर्स शेयर कर रहे हैं। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने सोमवार, 27 मार्च को यह क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा- तेंदुए ने किया सूर्य नमस्कार। अब तक उनके ट्वीट को तीन हजार से अधिक लाइक्स और तीन सौ रीट्वीट मिल चुके हैं। जबकि इस वीडियो को 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस क्लिप को ट्विटर यूजर /ज्ीमथ्पहमदऋ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा तेंदुए की सुबह की कसरत शानदार है।

पब्लिक हो गई है इस तेंदुए की फैन!

इस 27 सेकंड के वीडियो को देख जनता तेंदुए की फैन हो गई है! इस क्लिप में हम तेंदुए को स्ट्रेचिंग करते हुए देख सकते हैं। सबसे पहले वो अपने अगले पंजों को आगे की तरफ ले जाते हुए पीठ को ऊपर खींचता है। इसके बाद खुद को आगे की तरफ खींचते हुए पीठ को नीचे झुका देता है।

यह दृश्य देखकर कुछ लोगों को लग रहा है कि तेंदुआ ‘सूर्य नमस्कार‘ कर रहा है! वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि तेंदुआ शिकार से पहले खुद को लचीला बनाने के लिए स्ट्रेचिंग कर रहा है। एक यूजर ने टिप्पणी की कि इनको योग किसने सिखाया, ना ही योगा टीचर, ना यूट्यूब और ना ही कोई किताब। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- फिटनेस फ्रीक लेपर्ड। वैसे इस पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।