Viral Video : हिरण ने भरी रफ्तार, क्योंकि ये रेस जिंदगी की थी

जीवन के संघर्ष के लिए प्रेरित करते हैं वीडियो

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज। सोशल मीडिया पर जंगल में होने वाले शिकार के कई वीडियो उपलब्ध है। ऐसे वीडियो को लोग देखना काफी पसंद करते हैं। शिकार और शिकारी के बीच के संघर्ष के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। कई बार शिकार बच निकल जाता है और कई बार शिकारी को खाली हाथ लौटना पड़ता है। खैर यह तो जंगल की दुनिया में होना आम बात है, परंतु अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग शिकार की तारीफ कर रहे हैं।

जीवन के संघर्ष के लिए प्रेरित करते हैं वीडियो

जंगल का संघर्ष और शिकार के वीडिओज भी खूब वायरल होते हैं. जो कई बार दहला जाते हैं तो कई बार जीवन के लिए दोनों का संघर्ष दिखाकर प्रेरित भी कर जाते हैं। कभी कभी जंगल के खतरनाक शिकारियों को कम ताकत वाला जानवर भी मात दे देता है क्योंकि जब जान पर बन आती है तो इंसान हो या जानवर वो अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा ताकत लगाते हैं और कई बार खुद को बचाने में कामयाब भी हो जाते हैं।

हिरण ने भरी जिंदगी के लिए रफ्तार

ट्विटर के @Saket_Badola पर शेयर वीडियो में एक टाइगर हिरण को देखते ही ऐसे तेज दौड़ने लगा कि जान बचाने के लिए हिरण ने भी पूरा दमखम लगा दिया। वैसे तो टाइगर खूंखार और रफ्तार वाला जानवर होता है, लेकिन हिरण ने ऐसे रफ्तार भरी की टाइगर को मात देकर बच निकला शिकार और थककर ठहर गया बाघ।

हिरण की रफ्तार की आगे हार गया बाघ

वायरल वीडियो किसी जंगल का है जहां एक खतरनाक टाइगर हिरण के पीछे भाग कर उसे शिकार बनाने की कोशिश में है। इस दौरान टाइगर पूरी ताकत से हिरण का पीछा करते दिखाई दे रहा है। तो वहीं हिरण अपनी जान बचाने के लिए पूरे दमखम से भागता नजर आया।

लेकिन शिकार और शिकारी को एक दूसरे के पीछे भागते इस वीडियो को देख कोई नहीं सोच सकता था कि आखिर में इसका अंजाम क्या होगा। ऐसे वीडियोज में अक्सर यही होता है कि शिकारी शिकार को मारकर अपना निवाला बनाने में कामयाब हो जाता है। लेकिन कहते हैं ना कई बार जान लेने से ज्यादा जान बचाने की कोशिश काम आती है।

पीछा कर रहे टाइगर को हिरण ने दी मात

वीडियो में टाइगर हिरण के पीछे दौड़ा तो बड़ी तेज था, लेकिन हिरण ने भी अपनी रफ्तार ऐसी बढ़ाई के आखिर में टाइगर को थककर अपनी रफ्तार थामनी पड़ी। क्योंकि वो समझ गया था कि अब हिरण तक पहुंचना नामुमकिन है। और इस तरह हिरण टाइगर जैसे खूंखार शिकारी की नजर में आने के बावजूद खुद को बचाने में कामयाब रहा और शिकारी को हार माननी पड़ी। वीडियो कई मायनों में प्रेरित करने वाला है। क्योंकि अक्सर लोग ताकतवर के आगे सरेंडर कर देने में भलाई समझते हैं। लेकिन वीडियो ने ये सीखा दिया कि अगर आप पूरी ईमानदारी से कोशिश करें तो ताकतवर को मात देने में कामयाब हो सकते हैं।