Viral Video : कुत्ता और मुर्गा आ गए थे आमने-सामने, फिर जो हुआ उस पर यकीन नहीं होगा

क्लिप को अबतक पांच हजार से ज्याद व्यूज और 70 हजार से अधिक लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । लड़ाई कोई भी हो कुछ लोगों को उसे देखने में काफी मजा आता है। वहीं अब तो स्मार्ट मोबाइल हाथ में हो तो फिर वीडियो बनाने वालों की भी कोई कमी नहीं होती है। जब इंसान या फिर जानवर लड़ते हैं, तो भैया… कुछ लोगों का सारा फोकस वीडियो बनाने पर होता है।

जी हां, वे लड़ाई खत्म करवाने का प्रयास नहीं करते। बस सबकुछ कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में ‘इंसानियत‘ से ज्यादा ‘वीडियो बनाने‘ की भावना लोगों में तेजी से विकसित हो रही है। इसके कई उदाहरण आपने खुद देखे होंगे।

एक वीडियो देख भड़क गई पब्लिक

हालांकि, कुछ लोग हैं जिनकी वजह से इंसानियत बाकी है। लेकिन ज्यादा तादाद वीडियो बनाने वालों की होती जा रही है। दरअसल, जब सोशल मीडिया पर कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ तो उसे देखकर पब्लिक भड़क गई।

लोगों का कहना है कि दोनों को लड़ता हुआ देखने की बजाय शख्स को उनको अलग करना चाहिए था। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग का मुर्गा कुत्ते से भिड़ रहा है। वह उछल-उछल कर डॉग पर हमला करता है। जबकि कुत्ता उसको निपटाने की बजाय वहां से डकरकर भाग जाता है।

वीडियो बनाने वाले की हो रही है आलोचना

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल ंदपउंसऋसवअमतऋूंहंक से 24 फरवरी को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- वीडियो ना बना कर इन दोनों को अलग करने की कोशिश करे। वहीं यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज कल लोगों पर वीडियो बनाने का इतना भूत सवार है कि गलत, सही का फर्क भी नहीं पता। एक शख्स ने लिखा कि लोग लाइक्स के लिए वीडियो बनाएंगे बस।

इसी तरह से अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो बनाने वाले शख्स की खूब आलोचना की। बता दें, इस क्लिप को अबतक पांच हजार से ज्याद व्यूज और 70 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कॉमेंट में बताइए।