Viral Video : कुत्ता और सांप आ गए थे आमने-सामने, फिर जो हुआ उस पर यकीन नहीं होगा

क्लिप को 5 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से अधिक लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । जानवरों की दुनिया लगातार सिकुड़ती जा रही है। मतलब की जंगल खत्म होते जा रहे हैं और जंगली जानवर इंसानों के रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। यह ना सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। कई बार जंगली जानवर भोजन की तलाश में इंसानों के क्षेत्र में आ जाते हैं। इंसानों से उनका आमना-सामना होता है तो कभी जंगली जानवर इंसानों पर तो कभी इंसान उन पर भारी पड़ जाता है।

भोजन की तलाश में निकला सांप

ऐसे ही एक सांप भी भोजन की तलाश में इंसानों के इलाके में आ गया था। पर यहां उसका सामना इंसान से नहीं बल्कि इंसानों के पालतु जानवर कुत्ते से हो गया। सांप कभी-कभार भोजन की तलाश में इंसानों के इतने करीब पहुंच जाते हैं कि लोगों में दहशत फैल जाती है। ऐसे में तमाम लोग डर के मारे सांप को मौत के घाट उतार देते हैं। जबकि कुछ लोग स्नेक कैचर को बुला लेते हैं ताकि वह सांप को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दें।

सांप और कुत्ते का हुआ आमना-सामना

कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को इस तरह से ट्रेंड करते हैं कि वह सांप को भी मौत के घाट उतार देते हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक सांप कुत्ते से लड़ाई करता नजर आ रहा है। हालांकि, अंत में डॉग सांप को मौत के घाट उतार देता है। इस पूरी फाइट को शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है।

जब कुत्ते ने फुर्ती से सांप को दबोच लिया

इस 1.32 मिनट के वायरल वीडियो में सांप और कुत्ते को लड़ते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, सांप किसी घर के बैकयार्ड में पहुंच गया था। ऐसे में जैसे ही घर के पालतू कुत्ते ने उसको देखा तो वह भौंकने लगा। सांप भी वहां से भागा नहीं और कुत्ते के सामने खड़ा हो गया। कुछ पल गुजरने के बाद जैसे ही कुत्ता सांप के करीब गया तो उसने अटैक कर दिया।

सांप के बेसुध होने तक झटकता रहा कुत्ता

इसके बाद कुत्ते ने अपनी फुर्ती का इस्तेमाल किया और सांप को एक झटके में दबोच लिया और उसे तब तक झटकता रहा जब तक की सांप बेसुध नहीं हो गया। इस वीडियो ट्विटर यूजर @iDumeby ने 20 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग शख्स की आलोचना कर रहे हैं कि उसने सांप को मरने दिया।