ट्रेडिंग न्यूज । टेलीविजन पर कई रियलिटी शो का प्रसारण होता है। इनमें कंटेस्टेंट होते हैं और जज भी होते हैं। इन रियलिटी शो में कई बार विवाद की स्थिति बनती है तो कभी जज नाराज हो जाते हैं। ऐसा ही एक रियलिटी शो पाकिस्तान में भी हुआ, जिसमें एक प्रतियोगी के कारण जजेस ने अपना माथा पकड़ लिया।
पाकिस्तान का कुकिंग शो
मास्टरशेफ देखते हैं? …तो इस बात से वाकिफ होंगे कि ‘कुकिंग शो‘ में खाना बनाने की कला सबसे अहम होती है। इसलिए जब शो के लिए कंटेस्टेंट बुलाए जाते हैं तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वह अपने हाथों से बनी डिश लेकर जजेस के सामने पहुंचे, ताकि वे चख कर बताएं कि बंदा मास्टरशेफ के शो में शामिल होने की काबिलियत रखता भी है या नहीं।
यह सब बताने की जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि पाकिस्तान के ‘मास्टरशेफ शो‘ में एक गजब का वाकया हो गया। यहां एक महिला जजेस के सामने खाना लेकर तो पहुंची, लेकिन वह डिश उसने खुद नहीं बनाई थी बल्कि दुकान से खरीदी थी। यह जानने के बाद जजेस ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया और वीडियो इंटरनेट पर छा गया।
Pakistan's MasterChef is a Masterpiece pic.twitter.com/4tgyGiupn6
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) February 26, 2023
जब डिब्बे में बिरयानी लेकर पहुंची महिला
इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक महिला डिब्बे में बिरयानी लेकर ‘पाकिस्तानी मास्टरशेफ‘ जजेस (तीन महिलाएं) के सामने पहुंची थी। जब जजेस पूछते हैं कि क्या वह इस डिब्बे में ही खाना उनके सामने परोसेंगी? तो महिला पूरे आत्मविश्वास से कहती है कि उन्हें तो खाना लाने को कहा गया था, तो वह अपने इलाके की सबसे बढ़िया खाने की दुकान से बिरयानी पैक करवा के ले आईं।
यह जानकर जजेस दंग रह जाते हैं। इसके बाद महिला वहां से जाने का नाम नहीं लेती। मामला इतना गंभीर हो जाता है कि जजेस बोल देते हैं कि आप जा रही हैं कि हम यहां से जाएं। बाकी पूरी पिक्चर यहां नहीं बताएंगे, आप खुद वीडियो देखिए। क्योंकि असली आनंद उसी में है!
महिला का कॉन्फिडेंस ने कर दिया हैरान!
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @smileandraja ने 26 फरवरी को पोस्ट किया और लिखा – पाकिस्तान का मास्टरशेफ एक मास्टरपीस है। इस क्विप को खबर लिखे जाने तक 9 लाख 94 हजार से ज्यादा व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जा रहा है। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि इसने तो पाकिस्तानी मास्टरशेफ शो की पोल खोल दी, वहीं कुछ ने लिखा कि मैडम ने दिमाग ही नहीं लागाया। वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इसे शो के प्रमोशन का तरीका बता रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।