Viral Video : बाघ से पंगा ले गई छोटी सी बत्तख, खेलने लगी लुकाछिपी

क्लिप को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग न्यूज । बिग कैट्स (शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ आदि) खूंखार शिकारी हैं, जिनसे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! ये बिग कैट्य दिखने भले ही बड़े और भारी जानवर दिखते हो, परंतु इनकी फुर्ती गजब की होती है। कभी-कभी तो ये उड़ते पक्षी का भी शिकार कर लेते हैं। वैसे कहा जाता है कि जब ये किसी शिकार के पीछे दौड़ना शुरू करते हैं तो फिर उसका शिकार करने के बाद ही उसे छोड़ते हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिल जाता है कि शिकारी इन बिग कैट्स के पंजों से या फिर इनके हाथ आने से बच जाता है।

जंगल में शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ सबसे बड़े शिकारी माने जाते हैं। जब ये शिकार पर निकलते हैं तो बड़े से बड़े जानवर भी रास्ता खाली कर देते हैं। छोटे जानवर तो दूर-दूर तक इनके पास नहीं होते हैं। पर सोचिए क्या हो अगर ये कोई बत्तख बिग कैट्स से पंगा ले। भई… बत्तख बाघ से पंगा लेगी तो वो तो उसका सिर्फ नाश्ता बनकर रह जाएगी। यानि उसका अंत होना निश्चित है। परंतु एक बत्तख ने बाघ से पंगा ले लिया और उसे घूमा भी दिया।

टाइगर को बेवकूफ बनाना मुश्किल नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो है, जिसे शायद आप पहले भी देख चुके हो। इस क्लिप को कई बार इंटरनेट पर शेयर किया जा चुका है। क्योंकि ये मजेदार क्लिप पलभर में समझा देता है कि टाइगर जैसे ताकतवर शिकारी को बेवकूफ बनाना उतना भी मुश्किल नहीं।

बत्तख नहीं आती पकड़ में…

इस चंद सेकंड्स के क्लिप में एक बत्तख, बाघ को छकाते नजर आ रही है। शायद आप सोचें कि आखिर एक छोटी सी बत्तख कैसे बाघ को परेशान कर सकती है। यह मजेदार वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का बताया गया था। जहां के Symbio Wildlife पार्क में इस बत्तख ने एक टाइगर की नाक में दम कर दिया था। दरअसल, पूल में ये टाइगर आराम कर रहा था, तभी ये बत्तख वहां आती है। टाइगर उसे पकड़ने की कोशिश में जुट जाता है। ये नन्ही बत्तख उसके साथ काफी देर तक लुकाछिपी का खेल खेलती है। आखिर में बाघ हार मान लेता है।

बाघ के साथ लुकाछिपी का खेल खेलती बत्तख

इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है। इसे यूट्यूब पर The Compilation Master नाम के चैनल से बीते साल साझा किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- वायरल वीडियो में बाघ के साथ लुकाछिपी का खेल खेलती बत्तख। बता दें, न्यूज लिखे जाने तक क्लिप को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।